उत्तर प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है बता दें कि गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज,गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के 17 जिलों की कुल 23 बस अड्डों को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर कायाकल्प किया जाएगा। इन सभी एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

खर्च होंगे 2607 करोड़ रूपये, मिलेंगी ये सभी सुविधाएं 

इसके लिए 25 जनवरी को गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में देश के 35 नामी निवेशक के साथ बैठक होगी बता दें कि उसमें निवेशकों को बस अड्डे पर कितनी लागत से क्या काम होना है इसका पूरा विवरण दिया जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 बस अड्डों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इन सभी बस अड्डों को एक या बहुमंजिला बनाया जाएगा जहां पर मॉल, रेस्टोरेंट्स, पार्किंग, दफ्तर, बैंक कि सुविधाएं मिलेंगी। यह सुविधा होने से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की आय भी बढ़ेगी और लोगों को बेहतर सुविधा भी मिल सकेगी।

35 बड़े निवेशक ले रहे हैं हिस्सा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बस अड्डों का कायाकल्प करने के लिए देश के बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें अदानी ग्रुप, शालीमार ग्रुप, उप्पल चड्ढा हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड, प्रतीक ग्रुप, सनसिटी हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, चित्रारियल कांन प्राइवेट लिमिटेड, अपेक्स ग्रुप, यूपी टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर प्र लि, सहित बड़े निवेशक बैठक में आ रहे हैं। आप जान लीजिए कि मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की तरफ से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें कि यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार 25 जनवरी को कौशांबी के रेडिसन ब्लू होटल में निवेशकों के साथ बैठक होगा, यह बैठक केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की अध्यक्षता में होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आइए जानते हैं किन बस अड्डे को कितनी जमीन और लागत से बनाया जायेगा।

(स्क्वायर मीटर एरिया- लागत करोड़ों में)

कानपुर सेंट्रल- 22073-143

गोरखपुर- 14416- 92

कौशांबी- 24284- 261

साहिबाबाद- 15000- 161

विभूति खंड गोमती नगर-31497- 243

चारबाग बस स्टेशन-6784-50

अमौसी लखनऊ-20073-154

वाराणसी कैंट-13315-96

बुलंदशहर-10300-64

गढमुक्तेशवर-25000-148

सिविल लाइन प्रयागराज-18000-110

जीरो रोड डिपो प्रयागराज-6265-39

सोहराब गेट मेरठ-11580-80

ट्रांसपोर्ट नगर-आगरा-30744- 193

ईदगाह आगरा- 8000- 52

आगरा फोर्ट- 4046- 25

रसूलाबाद अलीगढ़- 18982- 128

मथुरा ओल्ड- 6790- 44

अयोध्या धाम-36426- 219

बरेली- 20164- 137

मिर्जापुर- 9152- 63

रायबरेली- 5982- 43

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.