UP BUDGET : CM YOGI में खोला ख़ज़ाना, पहली बार सामने आया गोरखपुर मेट्रो का रूट प्लान

योगी सरकार ने बुधवार का बहुत बड़ा बजट पेश किया है। जिसमें युवाओं, किसानों, महिलाओं,मजदूरों, छात्रों ,बुजुर्गो सभी को साधने की कोशिश की गयी है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पूर्वांचल को और मजबूती मिलेगी।

योगी सरकार ने बुधवार का बहुत बड़ा बजट पेश किया है। जिसमें युवाओं, किसानों, महिलाओं,मजदूरों, छात्रों ,बुजुर्गो सभी को साधने की कोशिश की गयी है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पूर्वांचल को और मजबूती मिलेगी।

औद्योगिक गलियारा होगा विकसित बजट में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित किये जाने हेतु 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है। इससे पूरे पूर्वांचल में औद्योगिक विकास को तीव्र गति मिलेगी।

वनटांगिया गांवों में होगा यह सुधार गोरखपुर व अन्य जिलों में रहने वाले वनटांगिया समुदाय के लोग सीएम योगी को अपना भगवान मानते हैं। सीएम योगी ने इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़कर एक आम नागरिक के सारे अधिकार दिए। इनका जीवन स्तर सुधारा। आज इस समुदाय के लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर तेजी से विकास की ओर उन्मुख हैं। इनको और बढ़ावा देते हुए प्रदेश सरकार ने इन गावों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संचालन एवं निर्माण हेतु 11 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है।

बौद्ध परिपथ को मिलेगा बढ़ावा प्रदेश सरकार ने बौद्ध परिपथ के समेकित पर्यटन विकास हेतु 40 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इससे उत्तर प्रदेश के प्रमुख बौद्ध स्थलों कुशीनगर, सारनाथ, कपिलवस्तु, देवदह को बढ़ावा मिलेगा एंव यहां पर्यटन उद्योग विकसित किया जाएगा।

कुशीनगर में स्थापित होगा कृषि विश्वविद्यालय भगवान बुद्ध की धरती पर प्रदेश सरकार ने कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय खालेने के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इससे कृषि शिक्षा व कृषि कार्यों को बढ़ावा मिलेगा ।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा इस बजट में गोरखपुर सहित पूर्वांचल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है। इसके लिए स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत गोरखपुर- देवीपाटन डुमरियागंज का पर्यटन विकास, स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत जेवर दादरी सिकन्दराबाद नोएडा – खुर्जा बाँदा का समेकित पर्यटन विकास, जनपद मथुरा स्थित गोवर्धन के पर्यटन विकास हेतु स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

गोरखपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो काफी दिनों से मेट्रो चलने का इंतजार कर रहे गोरखपुरवासियों के बड़ी खुशखबरी है। अब जल्द ही मेट्रो का कार्य शुरु हो जाएगा। बुधवार को पेश प्रदेश सरकार के बजट में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं। शहर में मेट्रो चलाने का रास्ता साफ हो गया है। राइट्स एवं लखनऊ रेल मेट्रो कॉरपोरेशन ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अनुमोदन कर पहले ही शासन को भेज दिया है।

अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं।

शिक्षा को बढ़ावा प्रदेश सरकार ने शिक्षा पर खासा जोर देते हुए पूर्वांचल के गोण्डा, बस्ती, प्रतापगढ़ तथा मीरजापुर में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कक्षाओं के संचालन के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके साथ ही नैक रैंकिंग में लखनऊ एवं गोरखपुर विश्वविद्यालयों को ए-डबल प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है। इसी प्रकार के० जी०एम०यू० को भी नैक रैंकिंग में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है। मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को ए श्रेणी प्राप्त हुई है। ऐसे में इनको बढ़ावा देने के लिए भी बजट आवंटित किए गये हैं।

गोरखपुर में लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी है। इसके लिए दो रूट तय किए गए हैं। पहला रूट 15.14 किमी लंबा होगा, जो श्यामनगर (बरगदवां के पास) से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक का होगा। इस पर कुल 14 स्टेशन होंगे। दूसरा रूट गुलरिहा से शुरू होकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, असुरन चौक, धर्मशाला, गोलघर, कचहरी चौराहा होते हुए नौसड़ तक जाएगा। यह 12.70 किमी लंबा रूट है, जिसपर 12 स्टेशन होंगे।

Leave a Comment