UP BOARD ने आधिकारिक वेबसाइट पे दिया नया नोटिफिकेशन, जानिए क्या है नई जानकारी,

UP BOARD EXAM 2022-UPMSP प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है नोटिफिकेशन में वर्ष 2022 में 10वीं और 12वीं के परीक्षा को लेकर जानकारी दिया है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक परीक्षा परिषद के द्वारा उनकी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें दसवीं और बारहवीं के एग्जाम बोर्ड की ओर से कराए जाने और परीक्षा केंद्रों को लेकर जानकारी है। वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में बनाए गए लगभग 50 शहरों में परीक्षा केंद्र का नाम सर्वजनिक हुआ है। इसके अलावा बचे हुए जिलों में भी केंद्र निर्धारण का काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओं को बता दें कि बोर्ड द्वारा परीक्षा टाइम टेबल नहीं बताया गया है। इसलिए यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वेबसाइट पर अपनी ध्यान लगाए रखें। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम देने वाले छात्रों को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। बोर्ड कभी भी परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी महीने में ही यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा तरीकों की घोषणा कर सकता है।

अनुमान है कि यूपी माध्यमिक परीक्षा परिषद बहुत जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल तैयार करके उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पे जारी कर देगा। शेड्यूल में परीक्षा का कार्यक्रम सहीत विषय का भी विवरण वेबसाइट पर अवेलेबल कर देगा। आपको बता दें की यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए लगभग 50 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से दसवीं की परीक्षा देने के लिए 27 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वही 12वी परीक्षा देने के लिए 23 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। कनपुरिया न्यूज़ की ओर से तैयारी कर रहे सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देता है।

Leave a Comment