ज्यादातर बाहर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रही हैं। बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों के चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले वाहन लांच कर रहे हैं इसी बीच आपको बता दें कि मार्केट में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया गया है जो फोल्डेबल है। इस स्कूटर को आसानी से फोल्ड करके कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसका मतलब की पार्किंग का भी झंझट नहीं रहेगा। इस स्कूटर की रेंज भी अच्छी खासी बताई जा रही है चलिए इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और जानते हैं-

UJET Foldable E-Scooter फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.44Bhp की पावर का इस्तेमाल किया गया है जो अधिकतम 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है, इसकी कुल वजन 32 किलोग्राम बताई जा रही है। इसमें जीपीएस नेवीगेशन सिस्टम भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्ट ऐप के साथ भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा इसमें तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड्स में चलाया जा सकता है।
UJET Foldable E-Scooter कीमत
इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो मीडिया खबर के अनुसार इसकी कीमत लगभग 6.16 लाख रुपए और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 8 लाख रूपये बताई जा रही है। कंपनी की तरफ से इसे भारत में लॉन्च करने के लिए अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।