गोरखपुर से चंडीगढ़ और अमृतसर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि दीपावली और छठ पर्व पर पंजाब से घर आने वाले पूर्वांचल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा किया है।
आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच 20 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 01656/ 01655 नंबर की चंडीगढ़-गोरखपुर- चंडीगढ़ सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 4 फेरा के लिए और गोरखपुर से अमृतसर के बीच 14 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 05005/ 05006 गोरखपुर- अमृतसर गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल पांच फेरा में चलाई जाएगी।
यह रहेगा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल, चंडीगढ़ से यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को रात्रि 11:35 बजे से चलेगी और सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा होते हुए दूसरे दिन शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 8:10 बजे से चलेगी और बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला कैंट के रास्ते दूसरे दिन 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर- अमृतसर पूजा स्पेशल, गोरखपुर से यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर बाद 2:40 बजे से रवाना होगी और खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा , सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर लुधियाना के रास्ते होते हुए सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या05006 अमृतसर- गोरखपुर पूजा स्पेशल, अमृतसर से यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:45 बजे से चलेगी और जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला केंट, मुरादाबाद, बरेली और सीतापुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।