बिहार एवं यूपी रेलयात्रियो के दो विशेष ट्रेन का शुभारम्भ कल, रूट एवं टाइमटेबल की पूरी जानकारी

दो राज्यों को मिलेगी राहत 
बिहार तथा उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के सफर को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, यह दोनों ट्रेन उत्तर प्रदेश एवं बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी जानकारी के अनुसार पहली ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05064 है, यह गाड़ी कल 18 नवंबर से आजमगढ़ गुवाहाटी विशेष गाड़ी के नाम से चलेगी यह ट्रेन आजमगढ़ से रात्रि 8:00 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 05064 आजमगढ़ गुवाहाटी विशेष गाड़ी
आजमगढ़ से खुलकर मोहम्मदाबाद मऊ बलिया इसके बाद अपने यात्रा के दूसरे दिन छपरा हाजीपुर शाहपुर पटोरी बरौनी खगड़िया कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी न्यू बोंगाईगांव तथा कामाख्या होते हुए रात्रि 11:30 गुवाहाटी को पहुंचेगी, ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 7 बोगी स्लीपर क्लास का 9 बोगी, 3 टायर एसी के दो बोगीयाँ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

गाड़ी संख्या 05084 बलिया गुवाहाटी विशेष गाड़ी
दूसरी गाड़ी जिसकी गाड़ी संख्या 050 84 है इसी ट्रेन का नाम बलिया गुवाहाटी विशेष गाड़ी है, इस ट्रेन का परिचालन भी 18 नवंबर से ही किया जाएगा, रूट की जानकारी देते हुए आपको बता देगी यह विशेष गाड़ी बलिया से सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करके छपरा हाजीपुर शाहपुर पटोरी बरौनी खगड़िया कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी न्यू बोंगाईगांव तथा कामाख्या होते हुए अपने यात्रा के दूसरे दिन 8:30 गुवाहाटी जंक्शन को पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में भी यात्रियों के लिए सात द्वितीय श्रेणी की बोगी नो स्लीपर क्लास तथा 3 टायर एसी के 2 बोगियाँ समेत कुल 20 कोच लगाए गए हैं। WHATSAPP ग्रूप JOIN करें 

Leave a Comment