बिहार से खुलने वाली इन 5 मुख्य ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

रेल प्रशासन द्वारा आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के उदृेश्य से समस्तीपुर मण्डल में किये जा रहे नान-इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण कुछ रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया गया है, पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन में, भैरोगंज-खरपोखरा स्टेशन पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहे हैं जिसकी वजह से पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आइये जानते है कौन कौन से ट्रेन का डायवर्जन किया गया है।

रेल गाड़ियों का निरस्तीकरण

गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग 29.05.2023 को निरस्त रहेगी। वही गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज-रामबाग-मुजफ्फरपुर भी 29.05.23 को निरस्त रहेगी।

रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

26 मई, 2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 29 मई 2023 को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रेन नंबर 15705 कटिहार-दिल्ली स्पेशल 29 मई 2023 को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 15706 दिल्ली-कटिहार जं 30 मई 2023 को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस 28 मई, 2023 को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 30 मई, 2023 को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
ट्रेन नंबर 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 29 मई, 2023 को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 26 मई, 2023 को गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को 28, 29 मई, 2023 को मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाया जायेगा।

भैरोगंज-खरपोखरा स्टेशन पर जो दोहरीकरण कार्य चल रहे है उनको सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने इन डायवर्जन की आवश्यकता पर जोर दिया है। रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे डायवर्जन पर ध्यान दें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। इस बारे में बात करते हुए रेलवे के एक अधिकारी का कहना है की, “रेलवे अधिकारी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने और जल्द से जल्द सामान्य ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।” वही इससे अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 139 या rail madad mobile app का सहारा ले सकते हैं वही आप इसके वेबसाइट railmadad.indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं।

Leave a Comment