टोयोटा ने अपनी नई MPV कार इनोवा हाईक्रॉस (Inova HyCross) को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसे नवंबर में पेश किया था अब इसकी कीमत भी ऐलान कर दी गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख 30 हजार रुपए रखा है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 28 लाख 97 हजार रुपए तक पहुंच चुका है। बता दें कि इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है, अगर कोई ग्राहक इसे बुक करवाना चाहता है तो सिर्फ ₹50,000 में बुक किया जा सकता है।
सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन 3 वैरीअंट, ZX(O), ZX और VX
इस नई कार को दो पावरट्रेन ऑप्शन- पेट्रोल और पेट्रोल प्लस हाइब्रिड में लॉन्च किया गया है इसमें G और GX ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन मिलता है। आपको बता दें कि सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन 3 वैरीअंट, ZX(O), ZX और VX में है इसमें आपको 7 और 8 सीटर का विकल्प मिलेगा। आइए हम आपको इसके सभी वैरीअंट और कीमत के बारे में बताते हैं।
Innova HyCross G, 7 SEATER- Rs.-18,30,000
Innova HyCross G, 8 SEATER- Rs.-18,35,000
Innova HyCross GX, 7 SEATER- Rs.-19,15,000
Innova HyCross GX, 8 SEATER- Rs.-19,20,000
Innova HyCross VX, 7 SEATER- Rs.-24,01,000
Innova HyCross VX, 8 SEATER- Rs.-24,06,000
Innova HyCross ZX, 7 SEATER- Rs.-28,97,000
Innova HyCross ZX(O) 8 SEATER- Rs.-28,97,000
Innova HyCross की SUV जैसी है डिज़ाइन
आपको बता दें की इस कार की डिज़ाइन SUV जैसी है, आप जान लें कि इसमें हेक्सागोनल ग्रिल, बड़ा हेडलैंप, horizontal डे टाइम रनिंग लैंप, चारो तरह बॉडी क्लैडिंग दिया है। बता दें कि साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील और बड़ा ग्लास दिया गया है वही पीछे की ओर रूफ माउंटेड स्पॉइलर, LED टेल लाइट्स, स्कूप्ड आउटर नंबर प्लेट हाउसिंग और ब्लैक आउट रियर बम्पर दिया गया है।
इंटीरियर डिज़ाइन
इसकी इंटीरियर कि बात करें तो इसमें 10.1 इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, डैशबोर्ड पर लगा गियर लीवर सेंट्र्ल, 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा मिल जायेगा। यही नहीं इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।