बीते दिन एशिया महादेश में टॉप 100 यूनिवर्सिटीज का लिस्ट जारी किया गया है जिसमें भारत के 7 यूनिवर्सिटी को लिस्ट किया गया है, आइए देखते हैं पूरी लिस्ट और जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।
इससे पहले आपको बता दें कि हायर और टेक्निकल संस्थानों की क्वार्टरली साइमंस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 का रिपोर्ट सामने आ गया है, इस रिपोर्ट में कुल 760 एशियाई विश्वविद्यालयों का रिकॉर्ड को देखते हुए उनकी रैंकिंग जारी की गई है जिसमें भारत के सात यूनिवर्सिटी को भी शामिल किया गया है। हालांकि यह आंकड़ा बेहद ही चिंताजनक है। आइए देखते हैं वह लिस्ट जिसमें भारत के सात यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है।
IIT BOMBAY
भारत देश के चुने गए यूनिवर्सिटी के नाम में सर्व प्रथम स्थान iit-bombay ने दिया है यह भारत की पहली यूनिवर्सिटी है जिसका नाम मुंबई यूनिवर्सिटी है इस यूनिवर्सिटी को 68 दशमलव 7 के स्कोर के साथ 40 वा स्थान प्राप्त हुआ है।
IIT DELHI & IISM BANGALORE
इसके बाद 64.9 स्कूल के साथ 46000 अंक आईआईटी दिल्ली को प्राप्त हुआ है, तीसरे स्थान पर बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज को लिस्ट किया गया है जिसका इसको 59.4 तथा 52 रैंक हासिल हुआ है।
IIT CHENNAI, IIT MADRAS, IIT KHARAGPUR
चौथे स्थान पर आईआईटीएम चेन्नई को लिस्ट किया गया है इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास 59 इसको के साथ 53 वा रैंक हासिल हुआ है। पांचवे स्थान पर आईआईटी खड़कपुर जिसको 55.4 स्कूल मिला है तथा इस लिस्ट में यह 61 में स्थान पर देखा गया है।
IIT KANPUR & DELHI UNIVERSITY
छठे स्थान पर आईआईटी कानपुर को देखा जा रहा है जिसे 52.4 स्पोर्ट के साथ 66वाँ रैंक प्राप्त हुआ है। इस पूरे लिस्ट में भारत के आखिरी यूनिवर्सिटी का नाम दिल्ली यूनिवर्सिटी है जिसे 47.1 के स्कोर के साथ 85वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।