क्या आप एक सनरूफ कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए भारत में बिकने वाली टॉप फाइव सनरूफ कार के बारे में जानकारी देंगे।
टाटा नेक्सन
यह 5 सीटर एसयूवी कार है। कंपनी ने इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्प दिए हैं। इस एसयूवी कार में 1199-1497cc इंजन दिया गया है जोकि 113.42-118.35 बीएचपी का पावर जनरेट करता है और यह एक्सयूवी कार 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत ₹7.80 लाख से लेकर ₹14.50 लाख है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700
इस कार में 5,7 सीटिंग कैपेसिटी दी गई है। इसके अलावा इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों फ्यूल ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार में 1999cc-2198cc का इंजन दिया गया है जो कि 152.87 – 197.13 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। और यह कार 17.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस एसयूवी कार की कीमत ₹14.01 लाख से लेकर 26.18 लाख रुपए तक है
हुंडई क्रेटा
यह 5 सीटर कार है और इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 1353cc- 1497cc का इंजन दिया गया है जो कि 113.18 – 138.12 बीएचपी का पावर जनरेट करता है और इस कार का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।इस कार की कीमत ₹10.87 लाख से लेकर 19.20 लाख रुपए तक है।
मारुति ब्रेजा
यह 5 सीटर एसयूवी कार है। यह एसयूवी कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। इस कार में 1462cc इंजन दिया गया जो कि 86.63 -101.65 बीएचपी का पावर जनरेट करता है और इस एसयूवी कार का माइलेज 19.8- 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर है।भारत में इस कार की कीमत ₹8.29 लाख से लेकर ₹14.14 लाख तक है।
हुंडई वरना
यह एक 5 सीटर सेडान कार है। कंपनी ने इसमें फ्यूल के लिए सिर्फ पेट्रोल का ऑप्शन दिया है और इस कार मैं 1482cc-1497cc का इंजन दिया गया है जो कि 113.18-157.57 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इस कार का माइलेज 18.6-20.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार की कीमत ₹10.96 से ₹17.38 लाख तक है।