ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अलट्रोज रेसर मॉडल को पेश किया था, खबर मिल रही है कि जल्द ही यह कार बाजार में लांच होने वाली है। बता दे कि यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी जिसमें कई सारी खूबियों से लैस होगी। इस कार में नया इंजन सहित कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। बता दें कि अलट्रोज रेसर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किया गया है, इसमें ब्लैक एलाय व्हील, रूफ और हुड पर कॉनट्रास्टिंग व्हाईट स्ट्रीप, ड्यूल टोन एक्सटीरियर और हेड लाइट के साथ ऑल ब्लैक केविन थीम शामिल है। आईए इस कार के बारे में और डिटेल में जानते हैं-

Tata Altroz Racer इंटीरियर

आपको बता दें कि कंपनी ने इस वाहन कई नए फीचर को शामिल किया है। जैसे कि हेडअप 10.25 इन टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वॉइस अनेबल सनरूफ, और 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्पले जैसे कई बेहतरीन फीचर शामिल है। इस कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदर रेट सीटें, प्रोजेक्टर हैडलाइट और सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं। कार के अंदर ब्लैक रेड थीमोला इंटीरियर दिया गया है।

Tata Altroz Racer इंजन

कंपनी ने अल्टरोज रेसर कार में दमदार इंजन दिया है, इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 मैनुअल स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

पहली बार मिलेगा सनरूफ 

आपको बता दें कि पहली बार अलट्रोज में ब्लैकआउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट दिया गया है इसमें दो सफेद रेसिंग स्ट्राइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज दिया गया है। रेसर में शर्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलरभी मिलता है। इस वाहन में वॉइस असिस्टेंट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ दिया गया है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.