अपने देश में जुगाड़ियो की कोई कमी नहीं है आये दिन एक से बढ़कर जुगाड़ दिखने को मिलता है, लोगो को जुगाड़ और क्रिएटिविटी में महारत हासिल है। हम जुगाड़ की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक ऐसी टाटा इंडिका कार सामने आई है जिसे मॉडिफाई करके भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे छोटी कार इंडिका बना दिया गया है। खास बात यह है कि कार को मॉडिफाई करके टू-डोर वर्जन में बदल दिया गया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है आइए देखते हैं।

आपको बता दें कि टाटा इंडिका का वीडियो वसीम क्रिएशन नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। बता दें कि इस वीडियो में कार्य का पूरा मॉडिफिकेशन प्रोसेस दिखाया गया है यह कार शुरुआत में 5 सीटर टाटा इंडिका होती है इसके बाद कार को छोटे व्हील बेस फॉर्म में कट और वेल्ड कर दिया जाता है, मॉडिफाई होने के बाद कार की लंबाई 8 फिट है और जो कार से 3.5 फीट छोटी है।

 

वीडियो में जैसे दिखाया गया है कि पिछले दरवाजे को हटा दिया जाता है और कार को छोटा करने के लिए इस के पिछले हिस्से को कार के बी पीलर से वेल्ड किया गया है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.