यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग देशभर में सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। पूरे देश भर से लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। हम अक्सर सुनते हैं कि जो मेहनत करेगा उसे मंजिल मिलेगा। कुछ ऐसा ही जुनून देखने को मिला है। देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में एक बर्तन दुकानदार का बेटा टॉप किया है जिसकी चर्चा चारो तरफ चल रही है। आइये जानते है कौन है यह होनहार युवा-

आईएएस रवि कुमार की जीवन परिचय 

दरअसल आपको बता दे कि, हम जिस युवा की बात कर रहे हैं उनका नाम रवि कुमार है वह मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई वहीं से किया है उसके बाद इंजीनियरिंग की तैयारी की है और उनका दाखिला आईएसएम धनबाद में हो गया, जहां से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया।

नौकरी छोड़ शुरू किया UPSC की तैयारी 

उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय तक टाटा मोटर्स में काम किया। लेकिन उनके मन में एक आईएएस बनने का सपना था। कुछ समय नौकरी करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया। रवि ने नौकरी छोड़ने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके के कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया और वही से तैयारी करना शुरू कर दिया।

पहले प्रयास में मिली असफलता, दूसरे प्रयास में बने टॉपर 

रवि कुमार ने तैयारी के दौरान ही अपना पहला प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि पहले प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने हार नहीं माना। पहले से अधिक मेहनत और लगन के साथ तैयारी करना शुरू कर दिया और उन्होंने दूसरे प्रयास में प्रीलिम्स, मेंस, और इंटरव्यू में जगह बनाते हुए न सिर्फ सिविल सेवा परीक्षा पास किया बल्कि 38 वी रैंक के साथ आईएएस टॉपर भी बन गए।

पिता चलाते है बर्तन की दुकान 

रवि की परिवार की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार उनके पिता एक बर्तन दुकानदार है जो झारखंड में ही चलाते हैं। रवि की बहन पूजा ने काफी उन्हें प्रेरणा दिया, जब भी उनका मन निराश होता था तो उनकी बहनों ने हमेशा मोटिवेट करती थी।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.