नया इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ध्यान दें, नया व्हीकल खरीदने का प्लान है तो 1 जून से पहले खरीद लें। नहीं तो एक जून से खरीदना महंगा पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि, कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती कर दी है जिसका सीधा असर इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की कीमतों पर पड़ेगा। यह कटौती 1 जून से लागू कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना महंगा हो जाएगा।
आपको बता दें कि देश की कई राज्यों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर सब्सिडी मिल रही है जिसके चलते गाड़ियों को खरीदने में बड़ा फायदा हो जाता है अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि 31 मई तक खरीद लें। रिपोर्ट के अनुसार, मिनिस्ट्री आफ हेवी इंडस्ट्री के द्वारा ऐलान किया गया है कि सब्सिडी की रकम ₹15000 प्रति किलो वाट से घटाकर ₹10000 प्रति किलो वाट कर दिया गया है। यह कटौती 1 जून से लागू हो जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार घटी हुई सब्सिडी सभी रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 1 जून से लागू हो जाएगा आप यह भी जान लीजिए कि ऐसे वाहनों के लिए प्रोत्साहन सीमा को पहले ही 40 फ़ीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि सब्सिडी में हुई कटौती की वजह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर्स के लिए प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी होने से बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको यह भी दावा किया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में कर फीचर्स में कटौती कर सकते हैं एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके कारण अब कंपनियां टू व्हीलर में 3 किलो वाट की जगह 2 किलो वाट की बैटरी का इस्तेमाल करेंगे और फीचर्स में भी कटौती कर सकती हैं।