दुर्ग के SP 2012 बैतच के IPS ऑफ़िसर अभिषेक पल्लव की चर्चा शायद ही किसी चैनक या सोशल मीडिया पर नही हो रही हो लेकिन हमारे नज़र में हर जगहों पर SP साहब का विडीओ टॉप ट्रेंडिंग में है, इसी बीच सरकारी अधिकारी के बेटे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और अपने पिता के नाम का धौंस जमाने का प्रयास किया लेकिन IPS अभिषेक पल्लव ने जिस प्रकार मामले को हैंडल किया वो क़ाबिले तारीफ़ है। देखिए ये वायरल विडीओ।
VIDEO CREDIT : BHILAI TIMES