भारतीय बाजार में REALME कंपनी कल दोपहर 12:00 बजे REALME NARZO N55 लॉन्च करने जा रहा है। इसकी अधिकारिक लॉन्चिंग अमेजॉन के द्वारा की जा रही है। बेहद ही सलीम और आकर्षक लुक वाला यह फोन बेहद ही किफायती कीमत में लांच किया जा रहा है, कल दोपहर 13 अप्रैल को 12:00 बजे इस फोन का सेल लाइव किया जाएगा।
ये है कुछ बेहतरीन फ़ीचर्स
कुछ बेहतरीन खासियत की बात की जाए तो लॉन्च किए जा रहे इस फोन REALME NARZO N55 में 33 वाट का सुपर चार्ज फैसिलिटी जो कि इस फोन को महज आधे घंटे में 50% चार्ज करता है। 64 मेगापिक्सल AI कैमरा, इस फोन को दो विभिन्न रंगों में लांच किया जा रहा है जिसमें पहला प्राइम ब्लू और दूसरा प्राइम ब्लैक है, इस फोन का थिकनेस 7.89 एमएम है जो कि इस फोन को बेहद ही खूबसूरत लुक प्रदान करता है।
बैटरी क्षमता और क़ीमत की जानकारी
5000 MAH की बैटरी क्षमता वाले इस फोन में पंच होल डिस्पले, 91.4% का स्क्रीन टो बॉडी रेशियो, 12 जीबी तक एक्सपेंडेबल राम और 128GB तक इंटरनल की क्षमता दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इसे शुरुआती लॉन्चिंग पर महज ₹10999 में दिया जा रहा है इस पर सिर्फ 13 अप्रैल को ही खरीदने पर 1000 का कूपन अथवा छूट दिए जाने का प्रावधान है। कंपनी का दावा है कि रियल मीनारजो का यह सबसे स्लिमेस्ट यानी पतला स्मार्टफोन है।