“हेरा फेरी 3” फिल्म का इंतजार कर रहे हैं लोगों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि हेरा फेरी मूवी का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. अक्षय कुमार के फैंस कई महीनों से इंतजार कर रहे थे कि कब हो इस फिल्म के साथ आएंगे. आखिरकार फैंसका का इंतजार खत्म हो ही गया-
हेरा फेरी 3 के सेट से आयी पहली तस्वीर
हेरा फेरी 3 को लेकर कई सारी बातें सुनने को मिल रही थी अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के साथ वापस आ गए हैं. बता दें कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने मुंबई के एंपायर स्टूडियो में हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर दिया है. यह स्टूडियो फिरोज नाडियावाला का है जो फिल्म के डायरेक्टर है।
हेरा फेरी 3 के सेट से पहली ऑफिशियल तस्वीर सामने आ चुकी है। बता दें कि तस्वीरें कल लिया गया था, हालांकि फिल्म में काम कर रहे हैं एक्टर्स और बाकी के मेंबर इस फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी बाहर नहीं लाना चाहते थे इसलिए तस्वीर ज्यादा नहीं फैलाया गया।
कई सालो का इंतजार ख़त्म, हो गयी पुष्टि आ रहा है “हेरा फेरी 3”
हेरा फेरी 3 के सेट से आई यह तस्वीर है इस बात की पुष्टि करती है कि जिस पल का इंतजार साल से हो रहा था आखिरकार वह सच हो रहा है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल हेरा फेरी 3 कॉमेडी फिल्म के साथ वापस आ गया है। इससे पहले जब अक्षय ने खुलासा किया था कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, तो कई लोग नाराज हो गए थे। अक्षय कुमार की जगह पर कार्तिक आर्यन को फिल्म में लेने पर लोग काफी खफा थे। लेकिन अब तीनोंअपनी कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 के साथ वापस आ गए। बस अब दर्शकों का इंतजार रहेगा मूवी का।