Shidharth&Kiara sangeet ceremony photos -कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इस समय काफी चर्चा में चल रही है. इसी फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंध गए थे सात फेरे लिए थे. बता दें कि शादी से पहले उनकी संगीत सेरेमनी की कुछ फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, संगीत सेरेमनी में दोनों ने खूब मस्ती किया.
बता दे कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का संगीत में एक्ट्रेस के परिवार में होने वाली दुल्हन के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस, उन्होंने गोरी नाल से लेकर रंग सारी, तक के गानों पर खूब जमकर डांस किया।
उत्साह की शुरुआत अंग्रेजी गाने से हुई थी, उत्सव में रांझा, मन भरैया, कभी तुम्हें, तेरा बन जाऊंगा, सई ना, मेहंदी लगा के रखना, साजन जी और पटियाला पेग जैसे गाने बजाएगा।
संगीत प्रोग्राम से पहले कियरा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मेहंदी की रस्म हुई, जिसके दौरान कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगी।