कभी-कभी लोगों को सेल्फी लेना लोगों को बहुत महंगा पड़ जाता है इसका ताजा उदाहरण  सामने आ रहा है। आंध्र प्रदेश में शख्स  सेल्फी लेने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया,  सेल्फी लेकर जब वापस उतरने ही वाला था कि अचानक  ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे अपने आप बंद हो गया। उसके बाद उस व्यक्ति के पास कोई चारा नहीं था बिना किसी कारण के उसने 150 किलोमीटर की लंबी यात्रा किया।

वन्दे भारत ट्रेन
वन्दे भारत ट्रेन

मोदी ने 15 जनवरी को हरी-झंडी दिखाकर किया था रवाना 

आपको बता दें कि इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में  यह व्यक्ति अपने हाथों से ट्रेन का दरवाजा खोलने की करते हुए दिखाई दे रहा है। ट्रेन में टीसी के आने से पहले वह शख्स बाहर जाने की कोशिश करता है। आपकी जानकारी के लिए  बता दें कि यह वही बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली यह देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। दरअसल  इस ट्रेन के शुरू होने के 1 दिन बाद जब यह ट्रेन राजमुंद्री स्टेशन पर आई तो वहां एक व्यक्ति सेल्फी लेने के लिए ट्रेन के कोच में चढ़ गया।  सेल्फी लेकर वापस लौटने से  पहले ही ट्रेन के आटोमेटिक दरवाजे बंद हो गए।  ट्रेन में जब टीसी आया तो उस शख्स को खूब डांटा फटकारा।  टीटी ने उससे कहा कि अगला स्टेशन विजयवाड़ा है और वहां पर उसे उतरने के लिए बोला बता दें कि राजमुंदरी से विजयवाड़ा की दूरी 150 किलोमीटर है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.