आज अभिनेता निदेशक सतीश कौशिक हम सबो के बीच नही है उनकी मृत्यु होने के एक दिन पहले होली मिलन का विडीओ बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडीओ बड़े बड़े अभिनेता, गीतकार और अन्य बॉलीवुड के दिग्गज आपको देखने को मिलेंगे। सतीश कौशिक के इस प्रकार अचानक नही होने की खबर से पूरा देश सदमे में है।
सतीश के अभिनय से शायद ही कोई वाकिब ना हो, बिलकुल साफ़ सुथरे चरित्र वाले सतीश का लास्ट ट्वीट और विडीओ हर तरफ़ देखा जा रहा है। तमाम देशवासी उन्हें श्रधांजलि दे रहे है। इन्हें दो बाद बेस्ट कोमेडीयन और फ़िल्मफ़ेयर का भी अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
होली मनाते सतीश कौशिक का आखिरी वीडियो.
— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 9, 2023
वीडियो क्रेडिटः मधु पाल, बीबीसी के लिए pic.twitter.com/bKOkh5tOFM
दिल्ली के करोलबाग से शुरुआती पढ़ाई करने वाले सतीश कौशिक स्नातक की डिग्री भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ली है। इन्होंने फ़िल्म एंड टेलीविज़न इन्स्टिटूट ऑफ़ इंडिया से भी पढ़ाई की है। तारीख़ 8 मार्च को अनुपम खेर ने पहली बार इस बात की सूचना दी की सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक के वजह से हो गया है।