आ रहे है Samsung, Redmi, IQOO जैसे ब्रांडेड कंपनियों के धासु फ़ोन, जानिए फीचर्स और कीमत

स्मार्टफोन बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी फेस्टिव सीजन में अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च करती है इसी क्रम में क्रिसमस पर ब्रांडेड कंपनी सैमसंग, रियल मी, रेडमी और आईक्यूओओ जैसे कंपनियां अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च करने वाली है जिसमें Realme 3 PRO Series,आईक्यूओओ(iqoo)- 11, रेडमी नोट 12 (Redmi note 12), और सैमसंग गैलेक्सी M04, शामिल है।

Redmi 10 Pro सीरीज

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि 8 दिसंबर को लांच होने वाली है। रियल मी 10 प्रो रियल मी 10 प्रो+ जिसकी प्राइस 25000 के भीतर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दोनों फोन चाइना में लॉन्च कर दिया गया है। आने वाला फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ साथ एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड है।

Redmi note 12 प्रो

भारत में यह कंपनी भी काफी पॉपुलर है इसके फोन स्कोर काफी पसंद किए जाते हैं। खबर मिलने के अनुसार कंपनी रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस को लॉन्च कर सकती है। इस फोन में MediaTek dimensity 1080 चिपसेट और Sony imx 766 sensor 50 megapixel प्राइमरी सेंसर होगा ,कंपनी ने इन दोनों फोटो को चाइना में लांच कर चुकी है।

आईक्यूओओ(IQOO)- 11

कंपनी 8 दिसंबर को ही इस फोन को भी मौज कर सकती है इसमें आईक्यूओओ(IQOO)- 11 और आईक्यूओओ(IQOO)- 11 प्रो शामिल है। आईक्यूओओ(IQOO)- 11 लीजेंड एडिशन और अल्फ़ा एडिशन जबकि आईक्यूओओ(IQOO)- 11 प्रो अल्फा लीजेंड और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध है। Qualcomm Snapdragon 8 generation 2 प्रोसेसर दिया गया है। आने वाले इस फोन में 4700 mAh की बैटरी जो 200 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जबकि वैनिला मॉडल 5000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी 04-

खबर मिली है कि यह फोन अगले सप्ताह लांच होने वाला है, IANS की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी 04, रैम प्लस फीचर के साथ आ सकती है इसमें राम को 8GB तक एक्सटेंड किया जा सकेगा। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर 5000mAh बैटरी मिल सकती है फोन की कीमत 10,000 से भी कम हो सकती है।

Leave a Comment