भारतीय मोबाइल यूजर के बीच बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो रहा है ब्रांड सैमसंग में अपने बहुप्रतीक्षित फोन SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA के प्री बुकिंग पर ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात पेश की है।

टीम अलग अलग वैरिएंट शामिल

इससे पहले आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने इस बहुप्रतीक्षित मॉडल SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA को अलग-अलग तीन वैरीअंट में लॉन्च किया है, पहला 256 जीबी इंटरनल 12gb RAM क़ीमत 1,24,999 दूसरा 512 जीबी इंटरनल 12gb RAM क़ीमत 1,34,999 और तीसरा 1tb इंटरनल 12 GB RAM क़ीमत 1,54,999 रुपए रखा गया है।

EMI की सुविधा SAMSUNG द्वारा उपलब्ध

सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मुहैया कराई गई है, बुकिंग में मिलने वाले फायदे से पहले आपको बता दें कि यह प्री बुकिंग ऑफर सिर्फ आज मध्यरात्रि तक ही लागू किया गया है। फ्री बुकिंग में मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं।

 

प्री-बुकिंग करने पर मिल रहा ₹55297 का उपहार

प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी बड्स 2 जिसकी कीमत ₹45999 है वह महज ₹4999 में दी जाएगी, इसके अलावा ₹4298 का 25 वाट ट्रैवल एडेप्टर और वायरलेस चार्जर घोस्ट दिया जाएगा। साथ साथ बैंक कैशबैक ₹8000 तक का तथा अलग से ₹2000 का वेलकम कूपन देने का ऐलान किया गया है।

 

ऑफ़र आज मध्य रात्री तक ही लागू

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार यह खबर लिखने के बाद तक ग्राहकों को लगभग 8:30 घंटे का समय मिलता है। इस बीच प्री बुकिंग करने वाले ग्राहक ही इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.