भारत में 5G सेवा शुरू होते ही मोबाइल बाज़ार भी धीरे धीरे गर्म होता देखा जा रहा है, 5G सेवा शुरू हुए राज्यों में लगातार 5G फ़ोन के ख़रीदार बढ़ रहे है। इसी बीच दिग्गज मोबाइल कम्पनी SAMSUNG ने भी अपने 5G हैंड्सेट पर भारी डिस्काउंट शुरू किया है। यह ओफ़्फ़ेर AMAZON पर शुरू किया गया है, जो की सिर्फ़ आज मध्यरात्री तक ही लागू है।
SAMSUNG S22 5G (8GB, 128GB Storage)
SAMSUNG के इस फोन की ख़ासियत और फ़ीचर जानिए।
क़ीमत और जारी ऑफ़र की पूरी जानकारी
SAMSUNG s22 5G (8GB, 128GB Storage) का MPR 78,999 है, लेकिन AMAZON पर ऑफ़र TODAY’S Deal के तहत इसे 51,300 रुपए में ख़रीदा जा सकता है। वही SAMSUNG s22 5G (8GB, 256 GB Storage) का MRP 91,999 रुपया है लेकिन ऑफ़र के अनुसार 57,980 रुपया में ख़रीदा जा सकता है। NO COST EMI की सुविधा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
भारतीय बाज़ार में सबसे सस्ता 5G फोन जानिए क़ीमत और फ़ीचर