गर्मियों के दिनों में रेफ्रिजरेटर का होना कितना ज्यादा जरूरी हो जाता है यह तो हम सभी जानते हैं। खाने पीने की चीजों को सुरक्षित रखने के लिए और पानी को ठंडा रखने के लिए हमें रेफ्रिजरेटर की बहुत जरूरत पड़ती है। क्या आप भी नया रेफ्रिजरेटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए सैमसंग का रेफ्रिजरेटर लेकर आए हैं। जिस पर मिल रहा है फ्लिपकार्ट पर इतना जबरदस्त ऑफर। साथ ही आसान EMI की सुविधा भी है उपलब्ध।
Samsung 183 L refrigerate specification
ये एक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है, किसके टॉप में फ्रीजर दिया गया है। इसमें डिजिटल इनवर्टर कंप्रेशर दिया गया है इससे रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी 183 लीटर की है। आपको बता दें यह 4 स्टार रेफ्रिजरेटर है। टफन ग्लास डोर दिया गया है और इसमें इनबिल्ट स्टेबलाइजर भी है। रेफ्रिजरेटर की परफॉर्मेंस पर बात की जाए तो इसमें टेंपरेचर कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया गया है, इस रेफ्रिजरेटर की बॉडी toughened glass की बनी हुई है। वही पावर की बात की जाए तो इसमें AC 220- 240V, 50Hz पावर की जरूरत होती है। इस रेफ्रिजरेटर में इंटीरियर लाइट, एग ट्रे और आइसक्रीम ट्रे मेकर दिया गया है।
Samsung 183 L रेफ्रिजरेटर वारंटी
सैमसंग के इस रेफ्रिजरेटर पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है और कंप्रेशर पर 20 साल की। जिसमें प्लास्टिक के पार्ट्स को छोड़कर बाकी रेफ्रिजरेटर के सभी पार्ट्स पर ग्लास बल्ब ट्यूब सभी पर वारंटी दी जा रही है।
Samsung 183 L refrigerator price
आपको बता दें इस रेफ्रिजरेटर की कीमत वैसे तो ₹22,999 है लेकिन अगर आप इस रेफ्रिजरेटर को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं, तो ये रेफ्रिजरेटर आपको डिस्काउंट के साथ ₹16690 का मिल रहा है। इसके अलावा आपको EMI की भी सुविधा दी जा रही है। जो कि ₹1,391 प्रतिमाह न्यूनतम रखी गई है। फ्लिप कार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक को सेलेक्ट करके EMI चूज कर सकते हैं। इसके अलावा HDFC Bank और IndusInd bank कि क्रेडिट कार्ड पर आपको एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।