आजकल के लड़के और लड़कियों को रील्स का खुमार काफी चढ़ा हुआ है। रील्स का भुत कुछ इस प्रकार चढ़ा है कि क्या ट्रेन, मेट्रो, मंदिर, पार्क हर जगह रील्स बनाया जा रहा है। अभी तक आपने मेट्रो में युवक और युवतियों को डांस वीडियो बनाते देखा होगा। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस क्लिप वायरल हो रहा है। इस लड़की ने चलती ट्रेन में “सामी सामी” गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके डांस इतना धासु है कि नजरे हटाना मुश्किल हो रहा है। आइये वीडियो देखते है।
वीडियो देखकर कुछ लोग अपनी प्रतिक्रिया कमेंट करके दे रहे हैं कि एक यूजर ने कहा कि लड़की के कॉन्फिडेंस को दाद देनी होगी। वही कुछ लोगों ने लिखा कि, अब सब जगह यात्रियों का फ्री में इंटरटेनमेंट हो जाता है। एक ने लिखा की मै तो इंट्रोवर्ट हु बार बार टॉयलेट भी नहीं जाता।
इंस्टाग्राम वायरल में रील में लड़की पुष्पा मूवी के सुपरहिट गाना “सामी सामी” पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है उसके डांस स्टेप्स इतने मजेदार हैं की आप पूरी क्लिप में नजरें नहीं हटा पाएंगे। ट्रेन में अगल-बगल बैठे यात्री अपनी सीट छोड़कर लड़की का डांस देखने लगते हैं।
65 लाख से अधिक मिल चुके व्यूज
आपको बता दें कि यह डांस का वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @sahkajal66 से पोस्ट किया गया है। हालांकि कि यह वीडियो 22 फरवरी को ही पोस्ट किया गया था लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। युवती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि” ट्रेन में सामी सामी”. कुछ यूजर लड़की की काफी तारीफ कर रहे हैं।