भारत में करोड़ों लोग रसोई गैस का इस्तेमाल् करते है लेकिन महज़ कुछ प्रतिशत लोगों को हाई कुछ विशेष जानकारी एवं मिलने वाली सुविधाओं का ज्ञान है। रसोई गैस आज हर व्यक्ति की ज़रूरत बन चुका है यहाँ तक की गावों में भी जहां लकड़ी पर खाना पकता था वहाँ भी गैस कनेक्शन पहुँच चुका है।

हम आपको बता रहे है कुछ ज़रूरी जनकारियो के बारे में जो की आपके लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगी। यह जानकारी एवं गाइडलाइन गैस कंपनी द्वारा जारी की गयी है।

  1. सिलेंडर को इस्तेमाल के दौरान बिलकुल सीधा रखना है।

  2. गैस चूल्हा जलने के दौरान वाहन आसपास कोई अन्य ज्वलनशील चीज़ का इस्तेमाल नही करना है।

  3. गर्म बर्तन को बिना चिमटे के ना पकड़े

  4. चूल्हा और सिलेंडर में लभग छह इंच की दूरी अनिवार्य है।

  5. पहले स्टार्टर चालू नही करें बल्कि माचिस जलाए उसके बाद स्टार्टर ऑन करें।

  6. चूल्हे को हवा के सम्पर्क में ना रखे

  7. गैस चूल्हे के पास भोजन बनाते वक्त सूती कपड़े पहनिए,

  8. हरेक पाँच साल के बाद रेग्युलेटर को ज़रूर बदलिए

यह भी पढ़ें : खुशखबरी-एयरपोर्ट जैसा दिखेगा कानपुर सेंट्रल स्टेशन, 667 करोड़ रुपयों से होगा विकास, जानिए

गैस कंपनी द्वारा जारी गाइड्लाइन के अनुसार अगर आपको थोड़ी भी गैस लीक होने का आभास तो तो तुरंत ये कार्य करें।

  1. चूल्हा बंद करें रेग्युलेटर निकालकर सिलेंडर का ढक्कन लगाए एवं सिलेंडर को खुले स्थान पर रख दें।

  2. ओफिसियल हेल्पलाइन 1908 या लोकल गैस वितरक को तुरंत कॉल पर इसकी सूचना दें।

  3. अगर गैस रिशाव अधिक हुआ है ऐसी स्थिति में बिजली के किसी भी स्विच को छेड़छाड़ ना करें।

  4. रिशाव होने के बाद घर के सभी खिड़की दरवाज़ों को पूरी तरह खुला छोड़ दें।

     

IOC के द्वारा जारी OFFICIAL जानकारी

IOC के डिविजनल हेड ने यह जानकारी देते हुए कहा है की सिर्फ़ वैध कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना पर क्षतिपूर्ति करने का भी प्रावधान है, इसके जान माल की क्षति या घायल होने पर उपचार के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए देने का प्रावधान है। इसके लिए बीमा कंपनी द्वारा हुए नुक़सान की पूरी आकलन की जाती है उसके बाद मदद दी जाती है।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *