रेडमी ने लॉन्च किया Redmi note 12 Pro सीरीज, मिलेगा 12GB रैम 256GB स्टोरेज,108MP कैमरा, जानिए कीमत

नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो अभी रुक जाइए क्योंकि रेडमी ने Redmi note 12 Pro series को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल यह फोन अभी चाइना में लॉन्च हुआ है लेकिन 5 जनवरी को इंडिया में इसे लांच किया जाएगा। इस फोन में आपको 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। आइये इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Redmi note 12 Pro speed addition Specification 

आपको बता दें कि कंपनी ने एक नया फोन रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन को जोड़ दिया है। इस फोन में 6.67 इंच full HD Plus AMOLED, 120Hzरिफ्रेश रेट पर काम करने वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में आपको पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन HDR 10 और 900 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 3 कोलर Shimmer green, time blue और midnight black colour में लॉन्च किया गया है। फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 778G chipset processor दिया गया है। इस फोन में गेमिंग और हेवी प्रोसेसिंग के लिए 12 लेयर वाले कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। इसी के वजह से इस फोन के नाम में speed edition जोड़ा गया है।

इसमें आपको टेबल डियर कैमरो का सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 megapixel Samsung HM2+ 8 megapixel Ultra Wide Angle lens+ 2 megapixel macro lens शामिल है। सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है। सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोबाइल को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्टेबल है।

Redmi note 12 Pro speed addition कीमत

यह फ़ोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसके बेस वैरीअंट में 6GB राम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। जिसकी कीमत 1699 युआन, भारतीय मुद्रा में ₹20000 के करीब कीमत होगा। 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग ₹21,300 और 12gb राम 256gb स्टोरेज वाले वैरीअंट फोन की कीमत ₹23700 होगा।

Leave a Comment