एप्पल इंडिया बिजनेस में रिकॉर्ड बना लिया है इस बारे में बात करते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि भारत एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है। कंपनी की तरफ से इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में एप्पल ने एक नया तिमाही रिकॉर्ड बनाया है और बेहद ही मजबूत double-digit की ग्रोथ हुई है। कुक ने हाल ही में दिल्ली और मुंबई में एप्पल की कंपनी का उद्घाटन किया।
भारत पर हमारा फोकस ज्यादा
एप्पल की तिमाही परिणामों की घोषणा के दौरान कुक ने कहा कि मुंबई और दिल्ली में खुले दोनों स्टोर एक शानदार शुरुआत के लिए तैयार किए गए हैं। भारत में कारोबार को देखते हुए हमने तिमाही रिकॉर्ड बना लिया है और double-digit की बेहद मजबूत सालाना विरोध दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस भारत पर ज्यादा है। वही आने वाले समय में हम अपने ऑपरेशन का विस्तार करेंगे जिससे कि हम और अधिक ग्राहकों की सेवा कर सके। कुक ने कहा कि भारत में कई चैनल एप्पल के साझेदार हैं वही वे कारोबार की प्रगति से काफी खुश हैं।
भारत में एप्पल का क्रेज
कुक ने कहा कि भारत में मैं एप्पल ब्रांड को लेकर जो उत्साह देख रहा हूं उससे मुझे वास्तव में लगता है कि भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। हमें बहुत अच्छा लगता है कि हमारी प्रेजेन्स भारत में है। आपको बता दें मुंबई और दिल्ली में एप्पल स्टोर खोलने पर कुक ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की थी।