बिहार के ग्रामीण क्षेत्रो में भी लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली के लिए पहले कराना होगा रिचार्ज

अब बिहार के गावो में बिजली इस्तेमाल के लिए पहले पैसा देना होगा, बात दें कि बिहार सरकार ने शहर के बाद अब गावों में भी प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि शहरों के बाद अब गावों में भी प्रीपेड मीटर लगाए जायेंगे। अब गावों में लोगो को पहले बिजली जमा करने के वजाय पहले मिटर को रिचार्ज करना होगा।

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा क्षेत्र की 15 हजार 871.24 करोड़ रुपयों की सौगात दिया है जिसमे प्रेपिड मीटर भी शामिल है। सीएम ने 2635.30 करोड़ योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ योजनाओ का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ योजनाओं का शुभारम्भ भी किया।

सोलर पावर प्लांट योजना भी होगी लांच

सीएम वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिय ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन कार्यकर्म की शुरुआत किया। बता दें कि कुल लागट 3666. 67 करोड़ रूपये है, यही नहीं इसके अलावा ब्रेडा की 1579. 37 करोड़ की लागत से ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट योजना सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर प्लांट का शिलान्यास हुआ। बता दें कि 11.55 करोड़ से बना ग्रिड कनेक्टेड फ्लोटिंग पावर प्लांट का लोकार्पण भी किया गया।

Leave a Comment