पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा पितृपक्ष के अवसर को देखते हुए पिंडदान करने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है, रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, इसी ट्रेन से उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी आइए जानते हैं इस ट्रेन का रूट समय सारणी और कब से कब तक चलाई जाएगी।
जारी जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति- गया के बीच पितृ पक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, यह गाड़ी 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:20 पर चलेगी। ट्रेन का रूट कुछ इस प्रकार है विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी आन सोन, एवं अनुग्रह नारायण घाट होते हुए गया पहुंचेगी।
वापसी में भी ट्रेन इसी रूट से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01660 गया- रानी कमलापति ट्रेन 12, 17, एवं 22 सितंबर को गया से संचालित की जाएगी, गया से यह ट्रेन दोपहर 2:15 पर खुलेगी तथा रूट पर सफर करते हुए अगले दिन 10:25 पर रानी कमलापति स्टेशन को पहुंचेगी।