oneplus nord watch-स्मार्ट वॉच खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि वनप्लस ने स्मार्ट वॉच की कीमत घटा दी है। वनप्लस ने पिछले साल OnePlus Nord Watch को लांच किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत से 500 रुपए घटा दिया है। आइये इस स्मार्ट वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन को जानते है।
कीमत और ऑफर्स
OnePlus Nord Watch को ₹4,999 में लॉन्च किया गया था। वही इस स्मार्टफोन की कीमत में ₹500 घटा दिया गया है। ग्राहक इसे ₹4,499 में खरीद सकते है। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ₹500 का डिस्काउंट तुरंत ले सकते हैं। यही नहीं इसके अलावा मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल करके ₹500 का कैशबैक ले सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
OnePlus Nord Watch-इसकी खासियत की बात करें तो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.78 इंच एचडी अमोलेड टचस्क्रीन डिस्पले और 500 निट्स तक का पिक ब्राइटनेस दिया गया है। यह स्मार्ट वाच SF32LB555V406 चिपसेट दिया गया है और RTOS पर चलती है। इसमें इनबिल्ट जीपीएस सपोर्ट है,3 एक्सिस एक्सेलेरोमीटर के साथ आता है और SpO2, स्लिप ट्रेकिंग,हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटरिंग को सपोर्ट करता है। यह रनिंग और वाकिंग को अपने आप ट्रैक कर सकता है।
इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी है। यह क्रमशः एंड्राइड 6 और आईओएस 11 और इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन और आईफोन मॉडल के साथ कपैटिबल है। यह नॉन लीनियर वाइब्रेशन मोटर से लैस है। स्मार्ट वॉच को पावर देने के लिए 230mAh की बैटरी दिया गया है जो मैग्नेटिक चार्जिंग केबल के साथ आता है। बैटरी बैकअप से बात करें तो, सामान्य उपयोग के साथ 10 दिनों तक चलेगा और स्टैंड बाय टाइम पर इस दिनों तक बैकअप मिलेगी।