वनप्लस के मोबाइल फोन को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोनो में से एक है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक और फोन लांच कर रही है। आपको बता दें कि वनप्लस ने OnePlus 11 5G को 4 जनवरी को चीन में लांच किया था।

हालांकि इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कुछ लिक से पता चला है कि इस मोबाइल फोन का वैश्विक स्तर पर खुलासा नहीं हुआ है हालांकि एक लेटेस्ट टिप के अनुसार वन प्लस 11 5G वैश्विक वर्जन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन चीनी जैसे ही मिलेंगे। लेकिन इस मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग क्षमता और ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव हो सकता है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैग शिप स्मार्टफोन में 100 वाट superVOOC फास्ट चार्जिंग के बजाय 80 वाट superVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें एंड्राइड आधारितऑपरेटिंग सिस्टम OS 13 की सुविधा मिल सकती है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा के ट्वीट के अनुसार वनप्लस 11 5G में ग्लोबल वैरीअंट को दो कलर ऑप्शन टाइटन ब्लैक और इटरनल ग्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल फोन बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

 

OnePlus 11 5G स्पेसिफिकेशन 

OnePlus 11 5G में 6.7 इंच QHD+ सैमसंग LTPO 3.0 अमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 20.1:9 एस्पेक्ट रेशों और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें Octa Core 4nm Snapdragon 8 generation 2 processor दिया जा सकता है।इस मोबाइल फोन बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 11 5G कैमरा की बात करें तो, इसमें Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें (OIS) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लिाईजेसन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल Sony IMX58 अल्ट्रा वाइड एंगल और 32 मेगापिक्सल पोट्रेट सेंसर शामिल है।फोन को पावर देने के लिए दमदार 5000mAh बैटरी मिल सकती है, 80 वाट superVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.