यात्रियों के आवागमन को सुगम और सुचारू रूप से चलाने के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अगरतला से गया, सिलचर से गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा और गुवाहाटी से पुणे के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से
अगरतला से गया वन-वे स्पेशल
गाड़ी संख्या 05610 अगरतला गया वन वे स्पेशल गुवाहाटी न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा,टाउन भागलपुर, किउल, नवादा के रास्ते से गुजरेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें गाड़ी संख्या 05610 अगरतला- गया वनवे स्पेशल 25 मई को अगरतला से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन 17:53 बजे भागलपुर, 19:02 बजे जमालपुर, 20:40 बजे किउल, 21:32 बजे वारसलीगंज, 21:52 बजे नागदा से होती हुई 23:30 बजे गया पहुंचा देगी।
सिलचर से गोरखपुर वनवे स्पेशल
गाड़ी संख्या 05609 सिलचर से गोरखपुर वन वे स्पेशल ग्वाहाटी न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, शाहपुर, पटोरी, हाजीपुर के रास्ते से होती हुई जाएगी। विस्तार से बात की जाए तो गाड़ी संख्या जीरो 05609 सिलचर गोरखपुर वनवे स्पेशल 25 मई को सिलचर से सुबह 18:45 बजे प्रस्थान करेगी, 26 मई को 17:20 बजे कटिहार से होते हुए , 18:21 बजे नौगछिया, 19:08 बजे मानसी, 19:20 बजे खगड़िया, 20:00 बजे बेगूसराय, 20:35 बजे बरौनी, 21:22 बजे मोहिउद्दीनगर, 21:36 बजे शाहपुर पटोरी,21:47 बजे माहनार रोड, 21:59 बजे देसरी, 23:15 बजे हाजीपुर, 23:30 बजे सोनपुर से होते हुए 27 मई को 5:45 बजे गोरखपुर पहुंचा देगी।
न्यू जलपाईगुड़ी -ओखा वन स्पेशल
गाड़ी संख्या 05736 न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा बंदे स्पेशल कटिहार,बरौनी, शाहपुर, पटोरी, हाजीपुर के रास्ते होकर जाएगी। विस्तार से बात की जाए तो गाड़ी संख्या 05736 से न्यू जलपाईगुड़ी ओखा बनने स्पेशल 27 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से 17:30 बजे निकलेगी और 21:40 बजे कटिहार, 22:43 बजे नौगछिया, 23:48 बजे खगड़िया, 28 मई को 00:28 बजे बेगूसराय, 1:10 बजे बरौनी, 03:00 बजे हाजीपुर, 9:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होती हुई 29 मई को 23:45 बजे ओखा पहुंचा देगी।
गुवाहाटी से पुणे वन वे स्पेशल
गाड़ी संख्या 05650 गुवाहाटी से पुणे वन वे स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी,कटिहार, बरौनी, शाहपुर, पटोरी, हाजीपुर,डीडीयू के रास्ते होकर गुजरेगी। विस्तार में बात की जाए तो गाड़ी संख्या 05650 गुवाहाटी से पुणे वन वे स्पेशल 26 मई को गुवाहाटी से 30 40 बजे प्रस्थान करेगी, 27 मई को 7:10 बजे कटिहार, 8:03 बजे नौगछिया, 8:58 बजे खगड़िया, 10:15 बजे बरौनी, 12:05 बजे हाजीपुर, 13:10 बजे पाटलिपुत्र और 17:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होती हुई, 28 मई को 18:20 बजे पुणे पहुंचा देगी।