गर्मियों में यात्रियों के भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे द्वारा बरौनी से आनंद विहार के लिए एक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाई जाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन बरौनी से केवल 21 मई को यानी कि सिर्फ 1 दिन के लिए परिचालित की जाएगी।
इस रास्ते से होकर पहुंचेगी आनंद विहार
इस संबंध में बात करते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया है कि बरौनी से आनंद विहार के लिए वनवे स्पेशल ट्रेन का परिचालन के विषय में निर्णय लिया गया जो कि समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के रास्ते से होकर आनंद विहार जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05267 जो कि बरौनी से आनंद विहार के लिए चलाई जा रही है यह स्पेशल ट्रेन का परिचालन सिर्फ 21 मई को ही किया जाएगा।
क्या होंगी टाइमिंग
21 मई आने की रविवार को रात करीब 21:30 बजे यह ट्रेन खुल कर 22:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी, वही 23.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और 00:45 पर हाजीपुर और 2:30 बजे छपरा रुकेगी इसके आनंद विहार पहुंचने का समय 22 मई को 8:00 बजे होगा। इस ट्रेन में थर्ड एसी एक, स्लीपर क्लास के 10 कोच और जनरल क्लास के 10 कोच होंगे।