One plus लवर्स के लिए अच्छी खबर है बता दें कि One Plus इस समय अपने स्मार्टफोन पर धासु ऑफर पेश किया है बता दें कि तगड़े फीचर्स वाले One Plus 9 5G को एमआरपी से भी कम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। One Plus 9 5G एमआरपी प्राइस 54,999 है लेकिन इसपर 21 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है डिस्काउंट बाद इसका प्राइस 42,999 में ख़रीदा जा सकता है। यही नहीं इसके अलावा भी आप MobiKwik वॉलेट से पेमेंट करते है तो आपको 2,000 रूपये तक कैशबैक मिल जायेगा। दो हजार रूपये कैशबैक लेने के लिए आपको MBK2000 CODE का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

One Plus 9 5G स्पेसिफिकेशन

वन प्लस के इस फ़ोन में 6.55 इंच फ्लूइड AMOLED, 2400x1080p,120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिलता है। आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसमें 12 GB तक रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि फ़ोन को स्पीड देने के लिए प्रोसेसर एड्रीनो 660 GPU के साथ स्नैपड्रगन 888 मिलेगा। वीडियो और फोटोग्राफी के लिए LED फ़्लैश लाइट के साथ तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमे आपको 48 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा +50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस+2 मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.