आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन भारत में बढ़ते जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो ओला कंपनी के द्वारा इस समय स्कूटरों पर बंपर ऑफर पेश किया जा रहा है। आइये जानते है-

OLA S1 और S1 Pro ऑफर्स, 31 दिसंबर तक मिलेगा छूट

ओला कंपनी ने S1 Pro पर अतिरिक्त ₹4,000 का कैशबैक और ₹10,000 की मौजूदा छूट दिया है यही नहीं कंपनी S1 पर भी ₹2,000 का कैशबैक दे रही है। आप यह भी जान लीजिए कि पहले ₹10000 की छूट 31 दिसंबर तक लागू होगा, वही कैशबैक ऑफर 18 दिसंबर को सुबह से रात 9:00 बजे तक रहेगा। जिसके कारण इसकी कीमत S1 Pro और S1 का 1,25,000 रुपए और संता 97,999 रुपए(एक्स शोरूम दिल्ली) हो गया है। इसके अलावा ग्राहक इस स्कूटर को ईएमआई, 0 डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर, 0% प्रसंस्करण शुल्क और क्रेडिट ईएमआई पर छूट जैसे ऑप्शन के साथ आप खरीद सकते हैं।

S1 Pro इंजन

इस स्कूटर के बारे में बता दें कि आपको 8.5kW का बैटरी पैक मिलता है जो सिर्फ 3 सेकंड में ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि 3.97 किलो वाट बैटरी पैक के साथ स्कूटर सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर का रेंज देता है। अगर इसकी ऑन रोड रेंज 100 से 120 है।

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

लोगों के द्वारा ओला की स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि कंपनी ने इसमे बेहतरीन फीचर दिया है। बता दें कि इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड्स नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट्स मोड मिल जायेगा। नॉर्मल मोड में आपको 100 किलोमीटर की रेंज, इको मोड में 125 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.