Axis Bank भारत के छटे नंबर पर आ गया है जिसने क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक द्वारा ये सेवा शुरू की जा चुकी थी। हाल ही में एक्सिस बैंक ने अपने वेबसाइट जानकारी देते हुए बताया है की ग्राहक अब अपने एक्सिस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं। वहीँ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई लेनदेन करने के लिए उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप से लिंक कराना होगा। आप अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी के छह अंक और एक्सपायरी डाल कर यूपीआई से लिंक कर सकते हैं।

कैसे करे एक्सिस रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को आपको थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप (BHIM, Paytm और Mobikwik) से लिंक करना होगा। इन्हीं थर्ड पार्टी ऐप पर बैंक की क्रेडिट कार्ड यूपीआई की सुविधा कार्य करेगी। इसके लिए सबसे पहले गूगल या एपल प्ले स्टोर आपको इन ऐप्स को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरिफाइड करन और यूपीआई ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जीसके बाद आपको ऐड क्रेडिट कार्ड और लिंक क्रेडिट कार्ड पर किल्क करना होगा। फिर आपका जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उसे सेलेक्ट करना होगा और इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करके यूपीआई पिन जनरेट पर क्लिक करना होगा फिर अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी के छह अंक, एक्सपायरी डेट के साथ भरें। फिर आपने जिस मोबाइल नंबर को डाला होगा उसपर पर ओटीपी आएगा इसे दर्ज करके आप अपना पिन सेट कर सकते हैं।

ऐसे करे भुगतान

जिस व्यक्ति को आप भुगतान करना चाहते हैं, आपको उसका क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और फिर यूपीआई आईडी पेमेंट सेक्शन में दर्ज करना होगा इसके बाद आप उसे जितने का भुगतान करना चाहते है उतनी राशि दर्ज करनी होगी इसके बाद एक्सिस रुपे कार्ड का चयन करें। फिर आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा और कंफर्म पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका भुगतान सफल हो जाएगा।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.