भारत के सबसे उद्योगपति के तौर पर पहचान रखने वाली नीता अंबानी किसी परिचय के मोहताज नहीं है पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं जबकि सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स है.

करोड़ों लोगों ने उन्हें फॉलो करते हैंलो और प्रेरणा का स्रोत मानते हैं। नीता अंबानी टॉप अमीर उद्योगपति के लिस्ट में आने वाले मुकेश अंबानी की पत्नी है।

नीता अंबानी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नीता अंबानी एक सफल उद्यमी होने के साथ-साथ बेहद उत्साह भी है। नीता अंबानी के पास एक बेहद मांगा और बेशकीमती सामान है।

बता दें कि उनके पास एक शाही गाड़ी है जिस पर नीता अंबानी यात्रा करना पसंद करते हैं , उनके पास बीएमडब्ल्यू 760 है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। और लंबी यात्राओं के लिए उनके पास प्राइवेट जेट भी है जो उनके पति मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया था।

नीता अंबानी का जेट अंदर से बेहद आलीशान है। बता दें कि 2007 में मुकेश अंबानी ने उनके 44 में जन्मदिन पर गिफ्ट दिया था। नीता अंबानी ने नेता को कस्टम फिटेड एअरबस 319 लग्जरी प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था, इसकी खास बात यह है कि इसकी कीमत 230 करोड़ रूपये है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.