गोरखपुर से दो अलग-अलग रूपों पर विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है, जिसकी सूचना भारतीय रेलवे के द्वारा जारी की गई है। गोरखपुर से आज 13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक इन दोनों ट्रेनों का परिचालन जारी रखा जाएगा। यह फैसला खिचड़ी मेला को देखते हुए लिया गया है।
गाड़ी संख्या 05025 गोरखपुर बढ़नी पैसेंजर
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के द्वारामिली जानकारी के अनुसार खिचड़ी मेला के दौरान सफर करने वाले यात्रियों के सुविधा के लिए शुरू किया गया है। गाड़ी संख्या 05025 गोरखपुर बढ़नी पैसेंजर गोरखपुर से रात्रि 7:10 पर खुलकर रात्रि 11:15 पर बढ़नी पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 13 से 16 जनवरी तक किया जाएगा।
विपरीत गाड़ी 050 26 बढ़नी गोरखपुर पैसेंजर
उसी प्रकार गाड़ी संख्या 050 26 बढ़नी गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन जोकि बढ़नी से 5:15 पर खुलेगी औरतें रोड पर सफर करते हुए सुबह 9:45 पर गोरखपुर पहुंचेगी। परिचालन अवधी 14 से 17 जनवरी
गाड़ी संख्या 05015 गोरखपुर नौतनवा पैसेंजर
दूसरे रूट गोरखपुर नौतनवा जिसकी गाड़ी संख्या 05015 है, गोरखपुर नौतनवा पैसेंजर का परिचालन 14 से लेकर 17 जनवरी तक किया जाएगा, यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 2:30 खुलकर तय रूट पर सफर करते हुए सुबह 5:15 पर नौतनवा पहुंचेगी।
विपरीत गाड़ी 05016 नौतनवा गोरखपुर पैसेंजर
वही गाड़ी संख्या 05016 नौतनवा गोरखपुर पैसेंजर नौतनवा से रात्रि 8:00 बजे खुल कर तय स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 10:55 पर गोरखपुर पहुंच जाएगी। परिचालन अवधी 14 से 17 जनवरी