पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी ताज़ा जानकारी के अनुसार बिहार न्यू बरौनी स्टेशन पर कुल चार ट्रेनो का ठहराव तय किया गया है। जिनमे पहली ट्रेन का नाम सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस् है इसकी गाड़ी संख्या 12567 है, यह गाड़ी न्यू बरौनी स्टेशन पर 09:03 बजे रुकेगी तथा 09:05 बजे प्रस्थान करेगी।
आज से न्यू बरौनी में शुरू हुआ ठहराव
दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 12568 पटना सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस् है, इस गाड़ी का आगमन न्यू बरौनी जंक्शन पर दोपहर 14:35 बजे तथा 14:37 बजे प्रस्थान करेगी। इन दोनो गाड़ियों का ठहराव आज यानी 19 मई से शुरू किया गया है।
पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस् भी न्यू बरौनी में रुकेगी
तीसरी गाड़ी पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस है जिसकी गाड़ी संख्या 18625 है यह ट्रेन सुबह 07:37 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पर आएगी तथा 2 मिनट ठहरने के बाद 07:36 बजे प्रस्थान कर जाएगी।
हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस् को भी न्यू बरौनी में मिला ठहराव
चौथी गाड़ी है हटिया -पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 18626 है, यह ट्रेन न्यू बरौनी स्टेशन पर शाम 06:50 बजे आकर रुकेगी तथा 2 मिनट के ठहराव के बाद 06:52 बजे प्रस्थान कर जाएगी। इन दोनो गाड़ी का ठहराव न्यू बरौनी स्टेशन पर 21 मई से शुरू किया जाना है।
मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद राकेश सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी
आज माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं माननीय सांसद (राज्य सभा) प्रो. राकेश सिन्हा जी ने आज सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी जंक्शन पर 12567/68 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ भी कर चुके है।