रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिन प्रतिदिन रेल सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। सहरसा से मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर अब 29 मई से हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे द्वारा लिए गए इस फैसले से यात्रियों को राहत मिलेगी। इस बात की सूचना हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला विस्तार से।
हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार इस बात की जानकारी दी कि आप से सियालदह और सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेन, गाड़ी संख्या 13163 और 13164, का 29 मई से समस्तीपुर मंडल के कोपरिया स्टेशन पर 2 मिनट का प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया जाएगा।
2 मिनट का ठहराव कोपरिया स्टेशन पर
29 मई से गाड़ी संख्या 13163 सियालदह सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस 11:40 बजे कोपरिया स्टेशन पर पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:42 बजे वहां से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 13164 सहरसा सियालदह हाटे बजारे एक्सप्रेस 14:41 बजे कोपरिया स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 14:43 बजे वहां से प्रस्थान करेगी।