खुशखबरी-गोरखपुर में बनेंगी 138 नई सड़के, सीएम ने 200 करोड़ के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपा, माँगे गए रिपोर्ट

गोरखपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है नगर निगम क्षेत्र में नयी 138 और सड़कों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़कों के नाली निर्माण करने का आदेश दिया था इसको लेकर संयुक्त सचिव डॉ संजीव भारद्वाज के द्वारा सड़कों की सूची बनाकर रिपोर्ट मांगा है सड़कों और नालियों के निर्माण में लगभग 50 करोड़ रुपयों से अधिक का खर्च होने की अनुमान है।

सीएम ने नगर निगम को 200 करोड़ रुपयों के कार्यों को कराने का जिम्मेदारी सौंपा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले त्वरित आर्थिक विकास योजना में नगर निगम को लगभग 200 करोड़ रुपयों के कार्यों को कराने का जिम्मेदारी सौंपा था। जिसमें से लगभग ज्यादातर निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं इनकी रिपोर्ट शासन को भेजा भी जा रहा है निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण नगर निगम के अवसर लगातार कर रहे है अफसरों के अलावा भी नागरिकों के द्वारा गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। ताकि गुणवत्ता पर कोई सवाल ना उठाएं।

सूची में 74 मीटर की लंबाई से लगायत 832 मीटर लंबाई तक की सड़के शामिल

मिली जानकारी अनुसार मिली जानकारी के अनुसार सूची में 74 मीटर की लंबाई से लगायत 832 मीटर लंबाई तक की सड़के शामिल है सड़कों के साथ-साथ नालियों का भी निर्माण होगा। यदि प्रस्तावित सभी सड़कों की लंबाई को जोड़ दिया जाए तो लगभग 50 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर सड़कें इनमें से सीसी बनेंगे। ताकि सड़कों के बार-बार टूटने की समस्या से छुटकारा मिले।

इन वार्डो में होंगे निर्माण कार्य

वार्ड- कार्य की संख्या

एक-पांच

दो-एक

तीन-दो

4-4

पांच-1

छह-आठ

आठ-चार

दस-2

बारह-एक

13-पांच

चौदह-चार

पंद्रह-दो

सोलह-एक

सत्रह-तीन

अठारह-पांच

बिस-दो

बाइस-दो

तेईस-दो

चौबीस-एक

अठाइस-दो

उन्नतीस-एक

तिस-तीन

बत्तीस-दो

33-तीन

34-छह

सैतीस-एक

38-1

41-1

45-2

44-3

46-1

48-3

50-1

51-3

56-3

56-3

58-1

59-1

60-9

61-2

62-1

64-5

65-1

67-2

20 सड़के नगर पंचायत में बनेंगी

आपको बता दें शासन में 6 नगर पंचायतो में 20 सड़के त्वरित आर्थिक विकास के अंतर्गत स्वीकृति दिया है। जिसमें पीपीगंज में 4, कैंपियरगंज में तीन, सहजनवा में तीन, उनवल में चार, मुंडेरा बाजार में तीन, और पिपराइच नगर पंचायत में 3
फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया ‘सुपर एलिट क्रेडिट कार्ड’, 20 हजार रूपये तक मिलेगा इनाम

Leave a Comment