यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने एक अहम् कदम उठाया है बता दें यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनज़र रेलवे द्वारा जयपुर से भोपाल एवं जयपुर से असरवा ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है।
इन बोगियों को किया गया है शामिल
जयपुर से भोपाल जाने वाली ट्रेन 2 जून को जयपुर से और 3 जून को भोपाल से, एवं जयपुर से असरवा जाने वाली ट्रेन 3 जून को जयपुर और असरवा से 4 जून से एक फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, थर्ड एसी दो जीटीए जनरल डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है।
19 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने डिब्बे को बढ़ाने का लिया था निर्णय
इसके अलावा आपको बता दें इसके पहले भी यात्रियों के लिए रेलवे ने सुविधा बढा दी है। 19 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने डिब्बे को बढ़ाने का निर्णय लिया था। जिसमे गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर, गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार, गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर, गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर,गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर ,गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर, गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर, गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर, गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर, गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती, 12. गाडी संख्या 14819/14820, गाडी संख्या 20487/20488, गाडी संख्या 20489/20490, गाडी संख्या 14807/14808, गाडी संख्या 20483/20484, गाडी संख्या 14866/14865, गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी, गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी आदि थें।