आजकल हर जगह रिश्वत का बोल बाला है। बिना रिश्वत के कोई भी सरकारी कार्य करवाना मुश्किल है। उत्तर प्रदेश सरकार भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारिय को रोकने के लिए निरंतर कार्य कर रही है NCIB यानी नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश के लिए रिश्वत से सम्बंधित सुचना ट्विटर पर जारी किया है। आइये जानते है-

 

क्या कहती है NCIB ?

NCIB, नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन अपने ट्वीट में लिखता है कि” यूपी में राज्य सरकार का कोई कर्मचारी या पुलिसकर्मी अगर आप से रिश्वत मांग रहा है, तो यूपी एसीओ को फ़ोन-09454402484, EMAIL- [email protected] पर शिकायत करे। भरष्टाचारी पर अविलम्ब कार्यवाही होगी। ध्यान दें, यूपी एसीओ वर्तमान समय में काफी बेहतर कार्य भी कर रही है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.