गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ती हुई रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की यात्रा को और भी सुगम और सुचारू रूप से चलाने के लिए दिल्ली और मुजफ्फरपुर के बीच 01 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है। यह ट्रेन मुरादाबाद,लखनऊ, गोरखपुर, छपरा,हाजीपुर के रास्ते दिल्ली और मुजफ्फरपुर के बीच से चलाई जाएगी। आइए जानते हैं कब से चलाई जाएंगी यह ट्रेन और किन किन रास्तों से होकर गुजरेगी.

दिल्ली – मुजफ्फरपुर

गाड़ी संख्या 04048 दिल्ली मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.05.2023 शनिवार को दिल्ली से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 19:55 बजे हाजीपुर रुकते हुए 21:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

मुजफ्फरपुर – दिल्ली

गाड़ी संख्या 04047 मुजफ्फरपुर दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.05.2023 रविवार को मुजफ्फरपुर से 23:00 बजे रवाना होगी और 23:50 बजे हाजीपुर रुकते हुए सोमवार को 23:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।

किन किन स्टेशनों पर रुकेगी

दिल्ली मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर इत्यादि स्टेशनों पर रुकेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें इस समर स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी में 11 एवं साधारण श्रेणी में 11 भी कोच होंगे।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.