सभी ब्रांडों के छक्के छुड़ाने जल्द आ रही Moto Razr 40, बहुत ही कम पैसे में देगी शानदार फीचर्स

अगर आप फोल्डेबल फ़ोन को पसंद करते हैं तो आपको बता दे स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपनी नई फोल्डेबल फोन को लांच किया है। मोटोरोला के Motorola Razr 40 को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। अब हाल ही में कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इसे भारत में लांच करने को लेकर पोस्टर भी जारी किया है। सीरीज के तहत Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 फोल्डेबल फ्लिप फोन लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरीज की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 46 हजार रुपये है। भारत में भी इसी कीमत पर इसे पेश किया जा सकता है।

Motorola Razr 40 Series की स्पेसिफिकेशन

चाइनीज मार्केट में मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 को 6.9 इंच फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले से लैस किया गया है। इसमें 165 Hz रिफ्रेश रेट है वहीँ HDR10+ सपोर्ट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट भी है। फोन का डिस्प्ले 3.6 इंच pOLED आउटर कवर वाला है, फोन 144Hz रिफ्रेश रेट वाला है। रेजर 40 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और रेजर 40 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो कि Razr 40 Ultra और Razr 40 का है। Razr 40 Ultra में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिया गया है। साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलता है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Razr 40 Ultra में 3,800mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, वही अगर Razr 40 की बैटरी की बात करें तो इसमें 4,200mAh बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इन दोनों फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। मोटो रेजर 40 अल्ट्रा और मोटो रेजर 40 के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग भी है।

 

Leave a Comment