अच्छा फोन रखना किसे पसंद नहीं होता । आजकल तो स्मार्टफोन का जमाना है रोज मार्केट में नए नए स्मार्टफोन आते रहते हैं । 5G के लॉन्च होने  के बाद तो  सारी कंपनियां 5G फोन लॉन्च करने में लगे गयी है । चूँकि नए 5G फ़ोन में काफी अच्छी स्पीड और फीचर्स देखने को मिलते हैं । इसलिए जिनके पास पहले से 4G फोन से वह भी अपडेट करके नए 5G  फोन ले रहे हैं। अगर आप भी कम बजट में 5G फोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola  ने अपना शानदार 5G फोन G62 लॉन्च कर दिया है जो कि काफी हाईटेक फीचर से लैस है। आइये जानते है इसका पूरा डिटेल्स:-

MOTOROLA G62 5G Specification

इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें  6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलता है साथ ही इसमें 5000mAh की पावरफुल लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती। इस  फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट और माइक्रो एसडी स्लॉट भी मिलता है। यह फोन केवल 184 ग्राम का है, जो काफी हल्का है।

MOTOROLA G62 5G Features

इस फोन के हाईटेक फीचर के बारे में बात करें तो इसमें 6GB की RAM और 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है साथ ही 50MP का ट्रिपल कैमरा और 16ंप्य  का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है । इसकी पावरफुल बैटरी लॉन्ग लास्टिंग बैकअप देती है साथ ही इसमें मैं स्नेप ड्रैगन का 695 5G प्रोसेसर भी मिलता है जो की काफी फ़ास्ट है। इस  फ़ोन में  स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस साउंड भी मिलती है जो शानदार म्यूजिक एक्सप्रेरिएन्स देती है ।

MOTOROLA G62 5G Price

कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत ₹21999 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 6500 का डिस्काउंट के साथ यह फोन केवल ₹15499  में उपलब्ध है इसके साथ ही डीबीएस बैंक क्रेडिट कार्ड या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अगर आप यह फोन खरीदते हैं तो 5 परसेंट से लेकर 10 परसेंट तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलता है।

इस फोन के बॉक्स में ग्राहकों को एक हैंडसेट, चार्जर, यूएसबी केबल, यूजर गाइड, सिम टूल और एक प्रोडक्ट कवर मिलता है। रेटिंग की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन को 4.2 की स्टार रेटिंग मिली है जिससे यह प्रतीत होता है की ये फ़ोन ग्राहकों को काफी लुभा रही है।