Motorola की Motorola Envision 43inch Full HD LED Smart Androids TV भारत में लॉन्च हो चुकी है। वैसे तो मोटोरोला कंपनी ने लॉन्च से पहले ही अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था जिससे पहले ही टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का पता चल गया था। आज मैं आपको इस टीवी के बारे में सब कुछ डिटेल से बताएंगे।
Motorola Envision Smart Androids TV specifications
आज हम Motorola Envision की 43inch Full HD LED Smart Androids TV की बात कर रहे हैं। इससे पहले हम आपको बता दें इस टीवी का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सेल है। और इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। साथ ही इसका डिस्प्ले 12.7 मिलियन कलर को सपोर्ट करता है और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। इस मोटरोला टीवी के बेजल लेस से डिस्प्ले पर आप आश्चर्यजनक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। स्टीव के ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मूथ बनाने के लिए इसमें 1GB रैम और बिल्ट इन ग्राफिक यूनिट का बहुत बड़ा हाथ है। android 11 द्वारा आप ऐसे स्मार्ट टीवी पर 10000 से ज्यादा ऐप का आनंद ले सकते हैं। मूवी गाने गेम्स खेलते वक्त आप इसके 20 वाट के स्पीकर से हाई क्वालिटी ऑडियो का आनंद ले सकते हैं। मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर आपको मल्टीपल चीजों को सुचारू रूप से एक साथ चलाने की अनुमति देता है ।
Motorola Envision 43inch Full HD LED Smart Androids TV Price
43 इंच की इस Full HD Smart Android टीवी की ऑफिशियल कीमत वैसे तो ₹33000 है लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट से इस टीवी को खरीदें तो ये आपको मात्र ₹18999 मेंमिल जाएगी। इसके अलावा HDFC, IndusInd Bank credit cards पर ₹1500 तक का और डिस्काउंट मिल जाएगा। वही इस मैं आपको EMI कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।