मोटो ने अपने नए मिड रेंज फोन Moto G Stylus 5G (2023) को लॉन्च कर दिया है। मई के महीने की शुरुआत में मोटोरोला ने इसी फोन का 4जी वर्जन रिलीज़ किया था, इसका नाम Moto G Stylus (2023) रखा गया था। इस मॉडल में 85 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है, जबकि इसका 5जी वर्जन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। वहीँ फ़ोन को लेकर दावा किया गया है कि फोन एक इनबिल्ट स्टाइलस के साथ आता है इसकी मदद से कंटेंट क्रिएशन, मैसेजिंग एप पर एनिमेटेड इलुस्ट्रेशन, ड्रॉइंग और फोटो एडिटिंग के साथ गेम भी खेले जा सकते हैं।

मोटो द्वारा नया लॉन्च किया गया इस मोटोरोला स्मार्टफोन अमेरिका में पेश किया गया है। फोन 6 जीबी का रैम मिलता है इसके साथ ही इसमें 256 जीबी का सिंगल स्टोरेज वेरियंट दिया गया है। Moto G Stylus 5G 2023 में आपको दो कलर ऑप्शन मिल जाएगा एक कॉस्मिक ब्लैक और दूसरा रोज शैम्पेन कलर वहीँ इसकी कीमत की बात करें तो यह 399 डॉलर यानी करीब 33 हजार रुपये का है।

Moto G Stylus 5G 2023 की स्पेसिफिकेशन

मोटो के इस Motorola G Stylus 5G में 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। Motorola G Stylus 5G फ़ोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में 4 एनएम वाला स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5जी प्रोसेसर आता है। जैसा की हमने पहले बताया इस फोन में आपको 6 जीबी का रैम मिलता है साथ ही यह फ़ोन 256 जीबी तक के स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

अब फ़ोन के कैमरे पर आते है तो फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फ़ोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। जैसे आजकल सेल्फी और वीडियो कालिंग का चलन है तो इसके लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीँ रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का भी सपोर्ट दिया गया है।

Moto G Stylus 5G (2023) में 5,000mAh की बैटरी दी गई है इसमें 20W की वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी को देखते हुए फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.