मोहम्मद सिराज को मिला बड़ा इनाम, ICC वनडे रैंकिंग में बने नं 1 गेंदबाज

बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म खत्म हुआ है जिसमें भारत ने क्लीन स्वीप किया है। बता दें कि इससे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

वनडे रैंकिंग में बने नं वन 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा बुधवार को जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नंबर वन गेंदबाज बन गया है। पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैचों में 4 विकेट लिए और फिर वही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में यह कारनामा दोहराया।आपको बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिराज ने 10.22 औसत से 9 विकेट लिया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे सीरीज में 5 विकेट लिए जबकि आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया गया था। मोहमद सिराज को उनके मेंहनत का इनाम मिला है।

Leave a Comment